राज्य स्तरीय फाइनल मैच में अजमेर टीम ने जयपुर टीम को कबड्डी प्रतियोगिता में 35 अंको से हराया

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) संस्कृत शिक्षा विभागीय 19 वर्षीय छात्र राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2025-26 कालाडेरा जयपुर के फाइनल मैच अजमेर वर्सेज जयपुर संभाग के बीच हुआ । अजमेर वर्सेज जयपुर टीम को 61- 26 पैंतीस अंको के अंतर से पराजित कर अजमेर टीम विजेता रही । राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय खजीना भीलवाड़ा प्रधानाचार्य भवानी शंकर शर्मा और समस्त स्टॉफ के अनुभवी निर्देशन एवं समस्त टीम प्रभारी अमर सिंह चौधरी के अथक प्रयासों से अजमेर संभाग की कबड्डी टीम को राज्य स्तर पर विजेता का खिताब मिला और खजीना से कन्हैयालाल जाट और सोनू जाट का सामान्य शिक्षा के राज्य स्तर पर चयन हुआ, समस्त खिलाड़ी,टीम प्रभारी को ग्रामवासियों द्वारा खुशी जताई और सभी खिलाड़ियों को बधाई और धन्यवाद दिया। कन्हैयालाल जाट,सोनू जाट, नितिन जाट ने कबड्डी प्रतियोगिता में व कन्हैया लाल जाट वॉलीबॉल ने भाग लिया ।
