कंटेनर से 35 गौवंश को करवाया मुक्त

कंटेनर से 35 गौवंश को करवाया मुक्त
X

बेरा (भेरुलाल गुर्जर)। शम्भूगढ थाना क्षेत्र मोतीपुर बडला से एक कंटेनर गौ वंश भरे होने की सूचना मिलते ही गौ भक्तो ने नाकाबन्दी कर रात की 10 बजे कंटेनर को सरेरी चोराहे से आगे पकड़ लिया जिसमें 35 गौ वंश थे। सभी गौ वंशो को पुलिस प्रशासन और श्री राम गौ शाला बेरा के कार्यकर्ता नन्द लाल गुर्जर देवराज गुर्जर सत्तु गुर्जर लक्की शर्मा व श्री सोमनाथ गौ शाला सरदार नगर के रामपाल कुमावत दुर्गेश कुमावत विनोद रायपुर की मौजूदगी में श्री विजय गौ शाला खारी का लाम्बा में सुरक्षित उतराया जिसमे 33 गौ वंश जीवित थे और 2 गौ वंश गाड़ी में ही मर चुके थे जिसका सुबह पोस्टमार्टम करवा कर दफनाया गया । शिवलाल ने बताया कि गुलाबपुरा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंटेनर जप्त कर लिया । गौ तस्कर कंटेनर छोड़कर फरार हो गए । गुलाबपुरा थाने में रिपोर्ट देकर गौ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया।

Next Story