भीलवाड़ा से पंजाब के लिए भेजी 35 टन बाढ़ राहत सामग्री, सांसद ने दिखाई वाहनों को झंडी
X
By - भारत हलचल |4 Sept 2025 4:27 PM IST
भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली)। गुरुद्वारा गुरु नानक सभा भीलवाड़ा ने पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए आज दो ट्रक राहत सामग्री पंजाब के लिए रवाना की। राहत सामग्री के वाहनों को सांसद दामोदर अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर भेजा।
सपा के सचिव ऋषिपाल सिंह ने बताया कि सर्व समाज के सहयोग से और जिला कलेक्टर जसमीत सिंह के समर्थन से 35 टन राहत सामग्री तैयार की गई। इसमें आटा, दाल, चावल, पानी की बोतलें और अन्य आवश्यक सामान शामिल हैं।
राहत सामग्री के साथ कुछ सेवादार भी पंजाब गए हैं, जो वहां राहत वितरण में मदद करेंगे। गुरुद्वारा के अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की सामाजिक और मानवीय पहल जरूरतमंदों के लिए राहत और सहयोग का संदेश देती है।
Tags
Next Story
