दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ पहले दिन 350 दिव्यांग लाभान्वित
भीलवाड़ा(हलचल)
श्री महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान एवं श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में 3 दिवसीय दिव्यांग उपकरण वितरण शिविर का शुभारंभ गुरुवार को भीलवाड़ा के यश विहार में जिला कलेक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ,भीलवाड़ा के विधायक अशोक ज कोठारी अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ संस्थान के मंत्री ने बताया कि इस शिविर मैं 850 रजिस्ट्रेशन अभी तक हो चुके हैं जिसमें से प्रथम दिन कुल 350 दिव्यांग भाई बहनों को जयपुर फुट, केलिपर, ट्राई साइकिल, कान की मशीन बैसाखी, व्हीलचेयर, कृत्रिम हाथ,जूते इत्यादि उपकरण निशुल्क वितरण किए गए, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने शिविर का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा कि यह एक बहुत ही सेवा का कार्य है जिसमें दिव्यांग लोग *गोद में आते हैं और चल के जाते हैं* इससे बड़ी खुशी का दिन उनके लिए और कुछ नहीं हो सकता है साथ ही उन्होंने शिविर के वर्कशॉप का निरीक्षण किया जहां पर कटे हुए हाथ, कटे हुए पैरों की जगह कृत्रिम हाथ, व कृत्रिम पैर पर लगाए जा रहे हैं ।
संस्थान के अध्यक्ष पुखराज चौधरी ने सभी मेहमानों व दिव्यांग भाई बहनों का आभार व्यक्त किया की शिविर संयोजक अर्पित चौधरी, कुलदीप चंडालिया, पंकज मेरतवाल के साथ संस्थान के सभी पदाधिकारी व सदस्य इस शिविर को सफल बनाने में जुटे हुए हैं
महावीर युवक सेवा मंडल का 50 वा गोल्डन वर्ष चल रहा है।इसी के तहत आज से 24 अगस्त तक कैंप लगाया है। इसके अंतर्गत 700 रजिस्ट्रेशन है और इसमें हम 120 ट्राई साइकिल, 60 व्हीलचेयर, 100 बैसाखी सेट , 300 कान की मशीन,250 कैलीपर और फुट टोटल 700 से 800 उपकरण जो है जो लोगों को वितरण किए जाएंगे। इसके अलावा भी सर्व समाज के लिए यह कैम्प लगाया गया है।