झूलेलाल मन्दिर में 351किलो अन्नकूट का लगाया भोग

झूलेलाल मन्दिर में 351किलो अन्नकूट का लगाया भोग
X


भीलवाड़ा(पिकू खोतानी)शहर की शाम की सब्जी मंडी के झूलेलाल मन्दिर में झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के तत्वावधान में बुधवार को अन्नकूट समारोह का आयोजन किया गया. संस्थान द्वारा अपने सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी दीपावली के अवसर पर मन्दिर प्रांगन में 351 किलो की विभिन्न प्रकार की सब्जियों व अनाजों से युक्त प्रसादी का निर्माण कर मन्दिर के बाहर श्रद्धालुओं को व विभिन्न कच्ची बस्तियों में अन्नपूर्णा रथ के माध्यम से समाज के निर्धनों में वितरित किया गया.

351 किलो की विभिन्न सब्जियों व अनाजों से निर्मित प्रसादी कि गई पंडित दशरथ मेहता,ने बताया भगवान झूलेलाल व माँ अन्नपूर्ण की प्रतिमा के समक्ष भोग आरती व पल्लव पाकर वितरित किया गया.

Next Story