शाहपुरा साइबर सैल की कार्रवाई- गुम हुये 37 मोबाइल किये बरामद, कीमत 7.50 लाख रुपये

शाहपुरा साइबर सैल की कार्रवाई- गुम हुये 37 मोबाइल किये बरामद, कीमत 7.50 लाख रुपये
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा पुलिस की साइबर सैल ने गुम हुये 37 मोबाइल बरामद किये हैं। इन मोबाइल की बाजार कीमत 7 लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस का दावा है कि अब तक 101 मोबाइल बरामद किये जा चुके हैं। यह बरामदगी प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही पड़ौसी राज्यों से की गई।

शाहपुरा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत के आदेश और एएसपी चंचल मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम गठित कर गुम हुये मोबाइल की बरामदगी का काम सौंपा गया। साइबर सैल की टीम ने आसूचना व कार्यवाही गुम हुये मोबाईल की शिकायतों पर कार्यवाही करते हुये टीम ने ऐसे मोबाइल की कॉल डिटेल निकलवाई गई। इसके बाद डीएसटी टीम की मदद से विभिन्न कंपनियो के लगभग 7 लाख 50 लाख रूपये कीमत के 37 मोबाइल फोन बरामद किये गये। ये फोन मोबाइल धारकों को सुपुर्द कर दिये गये। अपने गुम हुये मोबाइल पुन: पाकर मोबाइल धारकों ने पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस संपूर्ण कार्रवाई में साइबर सैल के कांस्टेबल समर्थ आचार्य का विशेष योगदान रहा। टीम में साईबर सैल के हैडकांस्टेबल मुकेश कुमार, कांस्टेबल राधेश्याम, विष्णू, सूर्यवीर सिंह, लालचंद , राकेश शामिल थे।

Next Story