भीलवाड़ा राउंड टेबल - 370 की कार्यकारिणी का गठन

भीलवाड़ा राउंड टेबल - 370 की कार्यकारिणी का गठन
X

भीलवाड़ा राउंड टेबल - 370 भीलवाड़ा चैप्टर ने वार्षिक बैठक की। जिसमें एक वर्ष के प्रभावशाली सामुदायिक सेवा कार्यों का प्रदर्शन कर भविष्य के लिए योजनाओं की रूपरेखा तैयार की गई। नए हेड बोर्ड का गठन किया। फखरुद्दीन बोहरा को अध्यक्ष, मयंक काबरा उपाध्यक्ष, अनुज वर्मा सचिव, राघव समदानी को कोषाध्यक्ष, टेबलर रोहित बावरी को एरिया 12 पर्यवेक्षक व सुदीप गलुंडिया, पुषेन्द्र बेसवाल एचटी - स्क्वायर लेग बनाया।

Next Story