विद्यार्थियों को वितरित किये 371 स्वेटर
X
भीलवाडा BHNमुस्कान फाउण्डेशन द्वारा स्कूली बच्चो को ठंड से बचाने हेतु आज शनिवार को रा.उ.प्रा.वि. फलोदी में 100, रा.उ.प्रा.वि. जावलिया खेडा में 53 रा.उ.प्रा.वि. अमरपुरा में 55, रा.उ.प्रा.वि. चावण्डेरी स्कूल में 62, रा.उ.प्रा.वि. डोलीखेडा में 71, रा.उ.प्रा.वि. जवासिया का खेडा में 30 स्वेटर वितरित किये।
संस्था के सदस्य प्रशान्त परमार ने जानकारी देकर बताया कि ’विद्या परम बलम सेवा के तहत दिन प्रतिदिन बढती सर्दी को देखते हुए सरकारी स्कूलों के जरूरत मंद छात्र-छात्राओं को स्वेटर वितरित किये। छात्र-छात्राओं स्वेटर देखकर खुशी से उछल पडे , उनके चेहरे पर मुस्कान देखते बनती थी ।
इस अवसर पर रितिक जगत्यानी, ऋषि लालवानी, अरविन्द, योगेश वर्मा, विशाल लालवानी सहित मुस्कान फाउण्डेशन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Next Story