सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन में 38 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे

सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन  में 38 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे
X

भीलवाड़ा सेन समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन रविवार को बसन्त पंचमी के अबूझ मुहूर्त पर हरनी महादेव स्थित सोनी धर्मशाला में 38 जोड़े विवाह सूत्र में बंधे और अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की सेन समाज सामूहिक विवाह समिति के मीडिया प्रवक्ता दिनेश सेन उपरेडा ने बताया कि सुबह ठाकुर जी की बारात के साथ बारातियों के स्वागत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें बैंड बाजे के साथ बारातियों का स्वागत किया गया इस दौरान विवाह की सभी रस्में विधि-विधान से पूरी की गईं सबसे पहले,बड़बढ़ाऊं भेजने की रस्म निभाई गई,



जिसमें वधू के घर से बड़बढ़ाऊं भेजा गया और वर के घर में उसका स्वागत किया गया इसके बाद, बिंद खोतली के डोरा बंधवाने की रस्म बिंद आरती की रस्म निभाई गई,जिसमें वर की आरती उतारी गई इसके बाद,तोरण और वरमाला की रस्म निभाई गई, जिसमें वधू और वर ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई इसके बाद,वैदिक मंत्रोंउच्चारण के साथ ठाकुर जी के सानिध्य में पण्डित मुरलीधर पंचोली की टीम द्वारा 36 पंडित मंडली द्वारा पवित्र अग्नि के वधू और वर ने एक दूसरे के साथ सात फेरे लिए और अपने जीवन के लिए प्रतिबद्धता जताई

Next Story