पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित हड्डी जोड़ रोग जांच एवं परामर्श शिविर में 381 रोगी लाभान्वित

पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित हड्डी जोड़ रोग जांच एवं परामर्श शिविर में 381 रोगी लाभान्वित
X



भीलवाड़ा -

पेंशनर्स एसोसिएशन भीलवाड़ा (राजस्थान पेंशन समाज से सम्बद्ध) एवं एचएससीजी हॉस्पिटल अहमदाबाद के सौजन्य से बसंत विहार स्थित पेंशन भवन पर आयोजित निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर में शहरी क्षेत्र एवं विभिन्न तहसीलों से लगभग 381 पेंशनर्स एवं जरूरतमंद लोगों की जांच की जाकर परामर्श दिया गया।

एसोसियेशन के जिला अध्यक्ष निर्मल कुमार जैन सेवानिवृत आईएएस ने बताया कि शिविर पेंशन और आम जरूरतमंद लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित रहा, 381 पंजीकृत पेंशनर्स एवं आम लोगों को परामर्श देकर जांच की गई। जांच एवं परामर्श शिविर में अहमदाबाद हड्डी जोड़ रोग के विशेषज्ञ डॉक्टर प्रियांक गुप्ता, डॉक्टर विशाल भट्ट एवं उनकी संपूर्ण टीम द्वारा शहर एवं दूर दराज से आए वरिष्ठ जनों एवं पेंशनर्स को परामर्श देकर उनकी हड्डी संबंधी रोगों की जांच की गई जो बहुत ही सराहनीय रही।

शिविर संयोजक डॉक्टर फरियाद मोहम्मद एवं सत्यदेव व्यास ने बताया कि मानव सेवा, सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत संगठन इस प्रकार के वर्ष भर में अनेकों कैंप आयोजित किये जाते रहे है, जिससे पेंशनर्स एवं आम लोगों का जुड़ाव पेंशनर्स एसोसिएशन की तरफ बढ़ता जा रहा है जो एक सफल प्रयास साबित हुआ है।

एसोसिएशन अध्यक्ष एन.के. जैन एवं महासचिव भूपेंद्र दत्ता ने डॉक्टर प्रियांक गुप्ता एवं उनकी संपूर्ण टीम को तिलक, माला, दुपट्टा एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।

शिविर के अवसर पर संगठन सचिव राधेश्याम पारीक ने बताया कि विभिन्न कमेटियों को दी गई जिम्मेदारी के अनुसार सत्यनारायण भट्ट, भवानी शंकर शर्मा, प्रकाश चंद्र चंडालिया, मोहम्मद असलम, सत्यदेव व्यास, शब्बीर मोहम्मद, प्रेम सिंह चौहान, रमेशचंद्र भट्ट, अन्य पेंशनर्स बसंतीलाल मुंदडा, शिव प्रसाद महादेवा, श्यामसुंदर पारीक, तारा दत्ता, डॉ. फरजाना सहित संपूर्ण कार्यकारिणी पदाधिकारी की सेवा की सराहना करते हुए सहयोग देने हेतु संगठन के अध्यक्ष द्वारा आभार एवं धन्यवाद दिया गया।

शिविर में गर्ग एक्स-रे एवं डाइग्नोसिस द्वारा रियायती दर पर एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर आम जरूरतमंद रोगियों एवं पेंशनर्स ने शिविर में की गई व्यवस्थाओं की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए बहुत ही उपयोगी बताया।

Next Story