कोहिनूर ने मनाया हिंदी दिवस सप्ताह, 39 प्रतिभाओं को किया सम्मानित
भीलवाड़ा । कोहिनूर सेवा समिति भीलवाड़ा के तत्वावधान में विश्व हिंदी दिवस सप्ताह के तहत कोहिनूर सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी में किया गया।
समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया, वही विद्यालय की ही छात्रा डोली व कृष्णा ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर उषा शर्मा ने की, वहीं मुख्य अतिथि राजेंद्र मार्ग विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉक्टर श्यामलाल खटीक व भाजपा के बाबूलाल टाक, विशिष्ट अतिथि ओम कंस्ट्रक्शन के डायरेक्टर ओम प्रकाश जी सेन थे, कार्यक्रम में शिक्षा-साहित्य-कला-क्रीड़ा, समाज सेवा, वृक्षारोपण व रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाली 39 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।