गुल मंडी स्कूल में 39 प्रतिभाओं का किया सम्मान
X
भीलवाड़ा | हिंदी दिवस पर संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज कोहिनूर सेवा समिति द्वारा हिंदी दिवस कोहिनूर सम्मान समारोह पर गुल मंडी स्कूल भीलवाड़ा में 39 प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। *कवियत्री सीमा पारीक को बालिका सशक्तिकरण व आत्म रक्षा के कार्यो के उपलक्ष में सम्मानित किया गया* । हिन्दी दिवस की सभी को शुभकामनाएं आओ हम संकल्प करें अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक अपनी राष्ट्रभाषा का सम्मान करते हुए हिंदी का प्रयोग करेंगे।
Next Story