छोटी बिजोलिया में नि शुल्क नेत्र परीक्षण में 390 मरीजो की जांच

छोटी बिजोलिया में नि शुल्क नेत्र परीक्षण में 390 मरीजो की   जांच
X

मांडलगढ़ महावीर सेन छोटी बिजोलिया में स्व.सुंदर बाई की पुण्य स्मृति मे

कुकडेश्वर् महादेव मंदीर परिसर मे नेत्र परीक्षण शिविर मे 390 की जाँच की गयी जिसमे 163 ऑपरेशन किये जायेंगे जिनका मोतिया बिंद का नि:शुल्क इलाज किया जायेगा,शिविर मे बिजौलिया क्षेत्र सहित mp., खेराड,हाड़ौती क्षेत्र से भी परीक्षण कराने पहुँचे,

शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि बिजौलिया थानाधिकारी लोकपाल सिंह,समग्र दिगंबर बगेरवाल समाज मेवाड प्रांत अध्यक्ष नरेंद्र जैन, सकल जैन समाज मेवाड प्रान्त अध्यक्ष सुरेश पटवारी,युवा परिषद अध्यक्ष लाभ चन्द सिलोरीया, प्रकाश हरसोरा झांतला, महावीर चौधरी, रमेश धनोप्या, जम्मू कुमार डाबी,ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया,

,इस मौके पर नरेंद्र जैन ने निरंतर शिविर के लिए मित्र मंडल की सराहना की व तृतीय शिविर के आयोजक ठग परिवार को बधाई दी,

छोटी बिजोलिया में नि शुल्क नेत्र परीक्षण में 390 मरीजो की जांच

Next Story