मांडल पुलिस चौकी के पीछे खेतों में लगी आग ,4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया काबू

X
By - राजकुमार माली |6 Jun 2024 10:05 AM IST
भीलवाडा़(प्रहलाद तेली)।
मांडल पुलिस चौकी के नजदीक देर रात एक खेत में लगी आग,तेज हवाओं के कारण आसपास के अन्य खेतो मे फैली गई,जिससे वहा अफरा तफरी मच गई।आग से खेत की पाली पर रखी लकड़ियां और चारा जलकर राख हो गया,
आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकलने करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
Next Story
