राशन विक्रेताओं ने सौंपा 4 सूत्रीय मांग पत्र

राशन विक्रेताओं ने सौंपा 4 सूत्रीय मांग पत्र
X

भीलवाड़ा। राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर बंजारा के नेतृत्व में राशन विक्रेताओं ने 4 सूत्रीय मांग पत्र पर त्वरित कार्यवाही को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।

जिलाध्यक्ष जुगलकिशोर बंजारा ने बताया कि गत माह राशन भी विक्रेताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्रीय मांग पत्र प्रस्तुत किया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं होने से राशन विक्रेताओं ने 4 सूत्रीय मांग पत्र जिसमें - (1) राशन विक्रेता को प्रतिमाह 30,000/- रू. मानदेय निश्चित किया जाने, (2) गेहूॅ पर 2 प्रतिशत छीजत दी जाने, (3) गत 5-6 माह से राशन विक्रेता को केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा नहीं दिये गये कमीशन को दिलाने, (4) आधार सीडिंग की राशि, प्रवासी योजना के तहत वितरण कराये गये गेहूं का कमीशन व ई-के.वाई.सी. का सीडिंग का मेहनताना दिलाने आदि मांगो को लेकर ज्ञापन सौपा गया। बकाया मांगों पर 31 जुलाई 2024 तक कार्यवाही नहीं होने पर 1 अगस्त से राशन विक्रेताओं द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठने का हवाला ज्ञापन में दिया गया।

इस दौरान मुश्ताक अहमद, राजमल टेलर, छाया नाविक, महावीर राठी, चिरंजीलाल खटीक, मुकेश खोईवाल, संजय खटीक, राधाकिशन डीडवानियां आदि डीलर उपस्थित थे।

Next Story