माली महासभा का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 4 अगस्त को बारां में
भीलवाड़ा। राजस्थान प्रदेश माली (सैनी) महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 4 अगस्त रविवार को बारां जिले के मांगरोल तहसील अंतर्गत माता सावित्री बाई फूले छात्रावास में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित किया जायेगा।
राज. प्रदेश माली (सैनी) महासभा के प्रदेश महामंत्री गोपाल लाल माली ने बताया कि इस प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी व सदस्यों के साथ-साथ राजस्थान के समस्त जिलाध्यक्षों को भी आंमत्रित किया गया है। इस समारोह में राजस्थान की सीमावर्ती राज्यों के प्रबुद्ध समाजजन भी शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में मेवाड़ संभाग के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, राजसमंद के जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे।
Next Story