सिंधी समाज द्वारा अर्द्ध चेटीचंड 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा

सिंधी समाज द्वारा अर्द्ध चेटीचंड 4 अक्टूबर को मनाया जाएगा
X

भीलवाड़ा। सिंधी समुदाय के आराध्यदेव भगवान झूलेलाल का परिनिर्वाण दिवस अर्द्ध चेटीचंड (असु चंद्र) 4 अक्टूबर को पूरी आस्था एवं हर्षोल्लास मनाया जाएगा। इस दौरान 5 अक्टूबर को माँ भगवती के अश्विन नवरात्रि के उपलक्ष में विधि-विधान पूर्वक घट स्थापना, भगवान झूलेलाल की प्रतिमा का पंचामृत से अभिषेक, ध्वजारोहन, भजन-संगत व कीर्तन, छेज-नृत्य, बहिराना साहब की स्थापना, पवित्र ज्योति प्रज्ज्वलन सहित कई धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा।

पूज्य झूलेलाल नवयुवक सेवा संस्थान के प्रवक्ता मूलचंद बहरवानी ने बताया कि इस अर्द्ध वार्षिकोत्सव के आयोजन को लेकर संस्थान के सदस्यों, भगवान झूलेलाल के सेवाधारियों एवं सिंधी समाजजनों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई।

इस दौरान मन्दिर के पीछे की भूमि के विकास, अर्थ संग्रह एवं अर्द्ध वार्षिकोत्सव सहित विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन एवं संचालन हेतु विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व सौंपे गए।

Next Story