भारतीय आंगनबाडी कर्मचारी संघ भीलवाड़ा ने 4 सूत्रीय मांगपत्र सौंपा
भीलवाड़ा BHNप्रदेश कार्य समिति के निर्णयानुसार भारतीय आंगनबाडी कर्मचारी संघ सम्बद्व भारतीय मजदूर संघ का 4 सूत्रीय मांगपत्र जिलाध्यक्ष रजनीश शक्तावत के नेतृत्व में जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा। मांगपत्र में सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को पूरी नहीं करने व अन्य मांगों जैसे - पोषण ट्रैकर को पूर्व की भांति ऑफलाईन करवाने, पीएमएमवीव्हाई एवं आईजीएमवीव्हाई. को भी पूर्व की भांति ऑफलाईन करवाने, घोषणा के अनुरूप मानदेय बढ़ाने, 6 सेवा के कार्य के अतिरिक्त कार्य नहीं करवाये जाने आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
जिला महामंत्री कमलेश हाडा ने बताया कि आंगनबाडी कर्मचारियो का शोषण हो रहा है इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जायेगा, 11/01/24 की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में निर्णय लेकर आगामी आन्दोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी।
भारतीय मजदूर संघ आंगनबाडी कर्मियो के प्रत्येक शोषण के खिलाफ आवाज सरकार तक पहुॅचाने व उसका समाधान करने तक का कार्य करेगा। भामस के 70 वर्ष पूर्ण होने पर प्रत्येक ग्राम तक संगठन की इकाई हो ऐसा प्रयास करना चाहिए। भामस के वरिष्ठ नेता व प्रदेश विधिक सलाहकार प्रभाष चौधरी ने भी सरकार द्वारा किये वादे पूरे नहीं करने पर आगामी आन्दोलन की तैयारी हेतु बताया ।
इस मौके पर उमा शर्मा, मंजू पाण्डे, मधु जैन, रेखा शर्मा, लीला बैरागी, रीना भट्ट, मंजू पालीवाल, आशा व्यास, पद्मा शर्मा, वंदना चौधरी, नीतु यादव, संगीता धाकड, मीना आदि सहित कई आंगनवाडी कार्यकर्ता मौजूद थे।