हमीरगढ़ पुलिस ने पकड़े फैक्ट्री कर्मचारी पर हमले के 4 आरोपी

हमीरगढ़ पुलिस ने पकड़े फैक्ट्री कर्मचारी  पर हमले के 4 आरोपी
X


भीलवाड़ा. जिले की हमीरगढ़ थाना पुलिस ने पिछले महीने संगम हाउस के बाहर सांई सखी फैक्ट्री एक फैक्ट्री कर्मचारी के साथ नकाबपोश बदमाशों द्वारा मारपीट के मामले का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि 23 जुलाई को संगम हाउस के बाहर सांई सखी फैक्ट्री के कर्मचारी के साथ कुछ नकाबपोश बदमाशों ने मारपीट की थी। इस मामले में पीड़ित के पुत्र विजय ने पुर थाने में एक रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया की उसके पिता रोजाना की तरह फैक्ट्री से घर लौट रहे थे।इसी दौरान संगम हाउस के पास बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सरिए-रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में उनके दाहिने पैर की हड्डियां टूट गईं और फ्रैक्चर हो गया। उन्हें प्राईवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

इस रिपोर्ट पर पुलिस ने एक टीम का गठन किया गया। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, हाईवे एवं सर्विस रोड की जांच, बाइक और मोबाइल सीडीआर/बीटीएस लोकेशन के बाद पर आरोपियों की पहचान कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया।पुलिस ने इस घटना में शामिल चारों नकाबपोश आरोपियों दिनेश (23) पुत्र राधेश्याम गुर्जर निवासी हमीरगढ़, जालम सिंह ( 25) पुत्र कैलाश सिंह राठौड़ निवासी मंगरोप, काना ( 23 ) पुत्र भैरूलाल गुर्जर, निवासी मंगरोप, शम्भुलाल (20) पुत्र उदयलाल गुर्जर निवासी मंगरोप को गिरफ्तार किया।

Tags

Next Story