डोडा चूरा तस्कर को गिरफ्तार, 4 किलो 10 ग्राम बरामद

डोडा चूरा तस्कर को गिरफ्तार, 4 किलो 10 ग्राम बरामद
X


भीलवाड़ा। शक्करगढ़ थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 4 किलो 10 ग्राम अवैध डोडा चूरा बरामद किया गया।

थाना प्रभारी पूरणमल ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए एसपी धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी दौरान किशनगढ़ से आगे खजूरी रोड पर गश्त के दौरान पुलिस ने दो इको गाड़ियों को अलग-अलग दिशा में खड़ी देखा।

पुलिस को देख आरोपी ने गाड़ी भागाने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर उसे घेरा बंदी करके पकड़ा गया। गाड़ी की तलाशी लेने पर अवैध डोडा चूरा पाया गया।

पुलिस ने आरोपी शंभू नाथ (29) पुत्र शुभ नाथ, निवासी जहाजपुर को गिरफ्तार किया और कार को जब्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

इस कार्रवाई में शक्करगढ़ थाना प्रभारी पूरणमल, कॉन्स्टेबल योगेश, मंगलम, जगदीश और रामराज शामिल रहे।

पुलिस ने कहा कि जिले में मादक पदार्थ तस्करी को रोकने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

Next Story