तखतपुरा के समीप दो बाईकों की आपस में हुई जोरदार भिंडत ,हादसे में 4 जने हुए गंभीर घायल, 2 हायर सेंटर रेफर
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी)
हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के तख्तपुरा के समीप आज दो बाइकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई,हादसे में दोनों बाईकों पर सवार चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जिला अस्पताल से दो जनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।
अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार आज हमीरगढ़ थाना क्षेत्र के तखतपुरा के समीप दो बाईकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।हादसे में एक बाईक पर सवार ओम पिता लाभ शंकर आचार्य निवासी कपासन और दूसरी बाइक पर सवार हमीरगढ़ निवासी आयान बिसायती पिता जाकिर बिसायती ,टीपू पिता सद्दीक मेवाती ओर शाहिद पिता इलयास मेवाती गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।जिला अस्पताल में घायल ओम ओर आयान की हालात ज्यादा गंभीर होने पर उसे प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।वही शेष दोनों घायलों का ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है।