मोमी में 4 दिवसीय 69 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ

मोमी में 4 दिवसीय 69 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ
X

गुरला (बद्रीलाल माली) नेशनल हाईवे 758 गुरला स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोती में 69 वीं जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता 14 वर्षीय छात्र छात्रा प्रतियोगिता का आज सुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि रूप लाल जाट, अध्यक्षता रामेश्वर लाल बाल्दी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक), भीलवाडा, विशिष्ट अतिथि गौरी गौरी शंकर प्रहलाद जगदीश काबरा अध्यक्ष नारायण सिंह सोहन लोहार, माधु सिंह भंवर सिंह, हादर थाना रेबारी, गोटु सिंह मंगलपुरा, पप्पू रेबारी, भग्गा रेबारी, देवा रेबारी, उदा, लादु उपस्थित थे। स्थानीय विद्यालय के शाररिक शिक्षक गिरीराज विश्नोई ने बताया कि प्रतियोगिता में भीलवाडा जिलें की कुल 51 टीमें भाग लेगी है इस अवसर पर विद्‌यालय के प्रधानाचार्य चन्द्र मोहन मीणा व स्टाफ सदस्यों व ग्राम वासियों द्वारा सभी अतिथियों का माला व साफा, पहना कर स्वागत किया।

Tags

Next Story