अवैध बजरी परिवहन करते ट्रक समेत 40 टन बजरी जब्त, चालक गिफ्तार
X
By - नरेश ओझा |1 Aug 2024 7:49 PM IST
कारोई (जगदीश माली) । अवैध बजरी परिवहन करते एक ट्रक मय 40 टन बजरी जब्त कर चालक को गिफ्तार किया है। थाना अधिकारी लक्ष्मी नारायण गुर्जर ने बताया कि अवैध खनिज, बजरी व मिट्टी दौहन कि रोकथाम के अभियान के तहत कारोई पुलिस ने अवैध बजरी परिवहन करते हुए बनास नदी के सरहद स्थित कारोई थाना क्षेत्र के जागदरी गांव के पास से ट्रक में 40 टन बजरी को जब्त कर, वाहन चालक कैलाश प्रजापत को किया गिरफतार किया है।
Next Story
