कोटड़ी चारभुजा नाथ के दान पत्र से निकले 40 लाख 76 हजार रुपए

भीलवाड़ा (हलचल) मेवाड़ के प्रसिद्ध कोटड़ी धाम चारभुजा मंदिर में हरियाली अमावस्या पर दान पत्र से 40 लाख 76 हजार 688 रुपए की नगदी प्राप्त हुई है।

अमावस्या के मौके पर खोले गए दान पत्र में 3195642 रुपए की नगदी निकली जबकी रसीदों से 5 लाख 88289 रुपए और ऑनलाइन से ₹292000 प्राप्त हुए इसके अलावा 1 किलो 113 ग्राम चांदी और 34 ग्राम से अधिक सोना मिला है।

Next Story