सवाईपुर में 41 वीं जिला स्तरीय सब नेहरू हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन, शिवपुर ने जीता उद्घाटन मुकाबला
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज रविवार को 41वीं जिला स्तरीय 15 वर्षीय सब नेहरू की प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ, नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले की 6 टीमों ने हिस्सा लिया, उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की । उप प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय में 41वीं जिला स्तरीय 15 वर्षीय सब नेहरू की प्रतियोगिता का की शुरुआत आज रविवार से हुई, उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच अमरचंद गाडरी ने की, मुख्य अतिथि पूर्व शारीरिक शिक्षक जगदीश चंद्र श्रोत्रिय रहे, विशिष्ट अतिथि पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार श्रोत्रिय, समाजसेवी श्याम सुंदर शर्मा, वरिष्ठ जन शान्तिलाल आचार्य, रामकुमार जाट, घनश्याम पुरोहित, पंकज श्रोत्रिय, प्रमोद श्रोत्रिय, राकेश जाट आदि रहे । अतिथियों ने मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । अतिथियों ने ध्वजारोहण, प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा के साथ ही खिलाड़ियों को शपथ दिलाई । प्रतियोगिता में मेजबान सवाईपुर सहित बलिया खेड़ा, शिवपुर, बड़ला, सुरास, गंगापुर की टीमों ने भाग लिया । उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के दौरान स्थानीय विद्यालय की छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी । उद्घाटन मुकाबला राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बलिया खेड़ा बनाम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवपुर के बीच खेला गया, जिसमें शिवपुर ने बलिया खेड़ा को 8-0 से हराया । सवाईपुर के मेजर ध्यानचंद हॉकी खेल मैदान में बारिश का पानी भरा होने के कारण निकटवर्ती बड़ला गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सभी मैच खेले जा रहे है ।।