खोईवाल ने ली 42 कार्यकारिणी सदस्यों के साथ शपथ

खोईवाल ने ली 42 कार्यकारिणी सदस्यों के साथ शपथ
X

भीलवाड़ा। खटीक समाज भीलवाड़ा शहर अध्यक्ष रमेश खोईवाल अपने 42 कार्यकारिणी सदस्यों के साथ खटीक समाज छात्रावास में आयोजित शपथग्रहण समारोह में शपथ ली। मुख्य चुनाव अधिकारी अमृत लाल खोईवाल ने बताया कि दिनांक 21 जुलाई को खटीक समाज शहर अध्यक्ष पद हेतु मतदान हुआ था जिसमे रमेश चंद जी खोईवाल निर्वाचित हुए थे जिसका खटीक समाज छात्रावास में शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में खोईवाल ने 42 कार्यकारिणी सदस्यों के साथ शपथ ली, शपथ मुख्य चुनाब अधिकारी अमृतलाल खोईवाल ने दिलाई। नव निर्वाचित शहर अध्यक्ष खोईवाल ने अपने उद्बोधन में समाज के छात्रावास के विकास के साथ सिलाई केंद्र की स्थापना और समाज के चहुमुखी विकास की बात कही। इस अवसर पर समाज के प्यारेलाल खोईवाल, बंशीलाल पटेल, चाँदकरण खोईवाल, नाथूलाल डिडवानिया, जगदीश खोईवाल, बंशीलाल डिडवानिया, मुकेश चांवला एवम समाज के विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी,सदस्य उपस्थित थे।

Next Story