व‍िधायक कोष से 45 द‍िव्‍यांगों को स्‍कूटी वि‍तरीत

X

भीलवाड़ा (सम्पत माली) भीलवाड़ा शहर के प्रत्‍येक दिव्‍यांग को निःशुल्क स्कूटी विधायक कोष से उपलब्ध कराने के तहत पूर्व विधायक वि‍ठ्ठलशंकर अवस्थी ने 45 स्कूटि‍यों का वितरण किया है। पूर्व विधायक वि‍ठ्ठलशंकर अवस्थी ने इस मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री की गरीब कल्याण योजना के तर्ज पर हमने भीलवाड़ा में प्रत्येक द‍िव्‍यांग को स्कूटी देेने की योजना बनाई इसके तहत 550 लोगो की सूची तैयार की गई। उन्होने कहा कि‍ हमने विधायक कोष से करीब 6 करोड रूपए स्वीकृत किये है। आज 45 द‍िव्‍यांग लोगो को स्कूटी का वितरण किया गया । अब 20 से 30 स्कूटी का और वितरण होना है जो अगले पखवाड़े तक हो जाएगा। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ.सी.पी गोस्वामी, मनीष पालीवाल, पीयूष डाड, अनिल जादोन, मुकेश शर्मा, मुकेश चेचाणी, दिनेश माली, राजू जांगिड आदि मौजूद थे।

Next Story