जहाजपुर कन्या महाविद्यालय को मिली 4.50 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति, भवन निर्माण कार्य होगा प्रारंभ

By - bhilwara halchal |8 May 2025 4:01 PM IST
जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) राज्य सरकार ने बजट वर्ष 2024-25 की घोषणाओं की अनुपालना करते हुए जहाजपुर में नवस्थापित राजकीय कन्या महाविद्यालय के भवन निर्माण के लिए 4 करोड़ 50 लाख रुपये की वित्तीय स्वीकृति जारी कर दी है।
विधायक गोपीचंद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जयपुर, अजमेर एवं कोटा संभागों में खोले जा रहे नवीन महाविद्यालयों की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति राज्य सरकार द्वारा जारी की गई है। इसी क्रम में जहाजपुर कन्या महाविद्यालय को भी भवन निर्माण के लिए राशि स्वीकृत की गई है। इस निर्माण कार्य की जिम्मेदारी राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड को सौंपी गई है, जो कार्यकारी एजेंसी के रूप में निर्माण कार्य संपन्न करवाएगा।
Next Story
