सांगानेर और पुर के तालाबों के सौंदर्यकरण पर खर्च होंगे 4.50 करोड़ रुपए

भीलवाड़ा (बीएचएन)। नगर निगम उपनगर पुर और सांगानेर में साढे 4 करोड़ रुपए की लागत से तालाबों की साज सज्जा करेगा। नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने यह जानकारी देते हुए हलचल को बताया कि उपनगर सांगानेर तालाब के सौंदर्यकरण पर 3 करोड रुपए खर्च करने की योजना बनाई गई है। इसमें तालाब के चारों और दीवार, इचिंग और वृक्षारोपण जैसे सौंदर्यकरण के कार्य किये जायेंगे। जबकि उपनगर पुर के धर्म तालाब पर एक करोड़ रुपए के विकास कार्य कराने के साथ ही दूध तलाई पर 50 लाख रुपए खर्च कर घाट बनाए जायेंगे।

Next Story