बाड़िया माताजी मंदिर में एक शाम टॉडगढ़ भैरव के नाम भक्ति संध्या 5 को
रायपुर (विशाल वैष्णव) रायपुर टॉडगढ़ भैरव मंदिर के उपासक एवं भक्तजन बुधवार 5 जून को रायपुर क्षेत्र के कोशीथल कस्बे के निकट स्थित बाड़िया माताजी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाली एक शाम टॉडगढ़ भैरव के नाम भव्य भक्ति संध्या में शामिल होंगे | भाजपा महामंत्री राजू रेगर ने बताया कि सहाड़ा विधायक एवं भैरव भक्त लादूलाल पितलिया परिवार की ओर से बाड़िया माताजी परिसर में भैरव धाम टॉडगढ़ के मुख्य उपासक विद्या प्रकाश पडियार, रतनलाल सेन, कपिल पडियार, बाड़िया माताजी के भोपाजी भेरुलाल गुर्जर तथा बाड़िया श्याम पुजारी जगदीश दास वैष्णव के सानिध्य में बुधवार को सांयकाल आरती पश्चात महा भैरव भक्ति प्रारंभ होगी | प्रसिद्ध गायक कलाकार आशा वैष्णव, पिंटू सेन, नरेश प्रजापत आदि अपनी प्रस्तुतियां देंगे |
Next Story