सीबीएसई नेशनल बाक्सिंग में 5 बाक्सर का चयन
भीलवाड़ा 2 अक्टूबर से 6 अक्टूबर 2024 तक श्रीगंगानगर की एकेडमी में राजस्थान, मध्य प्रदेश व गुजरात सीबीएसई स्कूल की वेस्ट जोन बॉक्सिग चैंपियनशीप हरिमान संत ईश्वर सिंह सीबीएसई नेशनल बाक्सिंग में आर वी एकेडमी के 5 बाक्सर का चयन महाराज एकेडमी में आयोजित हुई । इसमें निःशुल्क संचालित आर वी बाक्सिंग एकेडमी के हितेश सिरोठा, वेदांता पारीक ने स्वर्ण जबकि प्रियल गर्ग, रुद्र प्रताप सिंह राठौड़, आशीता पारीक ने रजत पदक व राघव गर्ग व अदिति पारीक ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कोच राजेश कोली व विजय पारीक ने बताया कि सीबीएसई की चयन समिति ने महेन्द्रगढ़, हरियाणा में आयोजित अखिल भारतीय सीबीएसई बाक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए हितेश सिरोठा, वेदांता पारीक, प्रियल गर्ग, आशिता पारीक व रुद्र प्रताप सिंह राठौड़ का चयन किया ।