वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड होल्डर 5 साल की काशवी सोडाणी का नया म्यूजिक एल्बम लॉन्च

वर्ल्ड बुक रिकॉर्ड होल्डर 5 साल की काशवी सोडाणी का नया म्यूजिक एल्बम लॉन्च
X



भीलवाड़ा । शहर के शास्त्री नगर निवासी रघुनंदन एवं स्वाती सोडानी की 5 वर्षीय सुपुत्री का आरंभ है प्रचंड स्त्री एक योद्धा म्यूजिक एल्बम लॉन्च किया गया। यह एक ऊर्जावान और प्रेरणादयी संगीत है जो काशवी की मंत्र मुग्ध कर देने वाली आवाज में है। यह एक अविस्मरणीय राग पर सेट है जो संगीत समाप्त होने के बाद भी लंबे समय तक आपके साथ रहेगा। इस एल्बम में स्त्री को एक योद्धा के रूप में दिखाया है।

इस वीडियो की शूटिंग उदयपुर एवं राजसमंद के किलो व आसपास के क्षेत्र मैं की गई। इस वीडियो में मुख्य संगीतकार नवीन राव वीडियोग्राफर दीपक पवार म्यूजिक निक सिंह द्वारा दिया गया है। काशवी की माता स्वाति सोडाणी ने बताया की इससे पहले भी काशवी के म्यूजिक एल्बम आ चुके हैं। महज 4 साल 2 माह की उम्र में काशवी ने वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन एवं इंडियाज वर्ल्ड रिकॉर्ड, इंडियाज प्राउड अवार्ड में अपना नाम दर्ज कराया था सबसे कम उम्र में महिषासुर मर्दिनी स्त्रोतम को गाने के लिए ! यही नहीं मात्र 2 साल की उम्र में काशवी ने इंटरनेशनल बुक का रिकॉर्ड में भी अपना नाम दर्ज कराया था। स्वतंत्रता दिवस पर भी काशवी को कलेक्टर एवं राजस्व मंत्री द्वारा जिला लेवल पर सम्मानित किया जा चुका है।

काशवी शहर की विटी किड्स की सीनियर केजी की छात्रा है। काशवी को म्यूजिक एंड डांस का बहुत शौक है। परिवार जनों के अनुसार पारिवारिक वातावरण में अच्छा माहौल बच्चों को सही दिशा में ले जाता है बच्चों पर शुरू से ही ध्यान देवें तो हम अपनी सनातन धर्म एवं संस्कृति को आगे बढ़ा सकते हैं ऐसी सोच काशवी के स्वर्गीय परदादा बंशीलाल जी सोडाणी की रही है उसकी माता बचपन से ही उसको अच्छी शिक्षा देने के साथ-साथ सभी त्योहार कार्यक्रमों में अग्रणी रखती है।

Next Story