फार्मर रजिस्ट्री के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से लगेंगे शिविर
हमीरगढ़ l भारत सरकार की एग्रीस्टेक योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तर पर 5 फरवरी से 31 मार्च नक प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन किया जाएगा , जहाँ किसानो को आधार आधारित यूनिक फार्मर आईडी प्रदान की जाएगी अब किसानो को 11 अंको की यूनिक फार्मर आईडी मिलेगी, जिससे उन्हें पीएम किमान सम्मान निधि महिन अन्य • योजनाओ का लाभ मिलेगा। उपखण्ड अधिकारी श्रीमनी नेहा छीपा ने उपखण्ड क्षेत्र के समस्न किसानो से उक्त शिविर में अधिक से अधिक सम्मिलित होकर योजना का लाभ लेने हेतु अपील की। इस हेतु काश्तकार को शिविर में अपनी फार्मर आई डी बनवाने के लिए आधार कार्ड व आधार लिंक मोबाईल नम्बर, व भूमि की जमाबन्दी नवीनतम नकल, को लेकर शिविर में उपस्थिन होना होगा । फार्मर आईडी में निम्मलिखित जानकारी दर्ज होगी: किसान का नाम पिता का नाम, वेन का स्वमग नबर, मोबाइल नंबर, आधार नंबर |
किसानो को ये लाभ डिजिटली प्राप्त हो सकेंगे-
० फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने में सुगमता होगी, इसके साथ साथ आपदा प्रबंधन के अन्तर्गन सरकार को क्षतिपूर्ती हेतु कृषकों के चिन्हकरण में सुगमता होगी।
० . न्यूतम समर्थन मूल्य पर खरीद में कृषिकों का ओटो पंजिकरण ऑनलाईन माध्यम से हो सकेगा।
0. कृषकों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने में कृषि एवं संबंध विभागों को फार्मर रजिस्ट्री के उपलब्ध आंकडों के आधार पर योजनाओं का लाभ वितरण करने में सुगमता होगी आर लाभार्थी के बार बार संत्यापन आवश्यक नहीं होगा।
तहसीलदार भंवरलाल सेन ने जानकारी देते हुए बताया कि फार्मर रजिस्ट्री के तहत नहमील हमीरगढ में ग्रा.पं. विलिया कला में 05 से 07 फरवरी.2025 तक, ग्रा.प. दुडिया एवं. खैराबाद में 10 से 12 फरवरी 2025 तक, ग्रा.प.देवली एवं. स्वरूपगंज में 17 से 19फरवरी2025 तक, ग्रा.प. पीपली एवं. गुवारडी में 24 से 25फरवरी 2025 एवं. 27 फरवरी, ग्रा.प. आमलीगढ एवं. बरडोद में 03 से 05 मार्च 2025 तक, ग्रा.प. पातलियास एवं. औज्याडा में 10 से 12मार्च 2025 तक ग्रा.प. मंगरोप एवं. नगर पालिका हमीरगढ में 17 मे 19 मार्च2025 तक शिविर आयोजित किये जायेंगे जिसमें समस्त काश्तकारभाग लेकर अपनी फार्मर आई.डी. बनवा सकते है।