राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि 5 मई

भीलवाड़ा, । राज्य के बी.एड. कॉलेजों में प्रवेश के लिए होने वाली राज्य स्तरीय शिक्षक पात्रता परीक्षा दो वर्षीय बी.एड पी.टी.ई.टी. 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 मई 2025 कर दी गई है।

जिला समन्वयक प्रोफेसर डॉ0 सावन कुमार जांगिड़ ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी पी.टी.ई.टी. 2025 की वेबसाइट एवं ई-मित्र से 500 रुपये शुल्क जमा कराकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। किसी भी तकनीकी समस्या के समाधान के लिए अभ्यर्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर हेल्पलाइन नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते है। यह परीक्षा राजस्थान के सभी 41 जिला मुख्यालयों पर 15 जून 2025 को आयोजित की जाएगी ।

Next Story