संगम समूह द्वारा एक लाख पौधे एवं 5 हजार ट्री गार्ड वितरण का शुभारंभ

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली । भीलवाड़ा को हरा-भरा बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए संगम उद्योग समूह आज सोनी अस्पताल परिसर में 1 लाख पौधे और 5000 ट्रीगार्ड वितरण अभियान का शुभारंभ हुआ। समूह के अध्यक्ष रामपाल सोनी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करना और शहर में हरियाली बढ़ाना है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू और पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव रहे। पौधा वितरण प्रभारी पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू ने बताया कि अभियान के तहत फलदार, फूलदार, छायादार, क्यारियों और गमलों के तुलसी, मीठा नीम, अशोक, गुलमोहर, अर्जुन, बरगद, पीपल, गूलर, शीशम, कदम, गुड़हल, कनेर, चांदनी, मनी प्लांट, क्रोटन, अमरूद, आंवला, आम, जंगल जलेबी सहित 40 प्रजातियों के पौधों का वितरण शुरू किया। एक व्यक्ति पांच पौधे प्राप्त कर सकता है एवं सार्वजनिक स्थल हेतु अधिक पौधे प्राप्त किए जा सकते हैं।
