लुहारिया गांव में दिनदहाड़े बुजुर्ग पर हमला, 5 आरोपी हिरासत में, बाकी की तलाश जारी

मांडल (सोनिया सागर) । जिले के मांडल थाना क्षेत्र के लुहारिया गांव में दिनदहाड़े हुई मारपीट की वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह घटना करीब 18 दिन पूर्व की है, जिसमें 65 वर्षीय बुजुर्ग हसन खा पर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया।
सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि हसन खा घर से निकलकर मस्जिद के सामने पहुंचे ही थे कि वहां मौजूद कुछ लोगों ने अचानक उन पर लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले के दौरान हसन खा जमीन पर गिर गए, लेकिन हमलावरों ने उन पर लगातार प्रहार जारी रखा। गंभीर हालत में घायल हसन खा को तुरंत महात्मा गांधी अस्पताल, भीलवाड़ा में भर्ती कराया गया।
पीड़ित के बेटे जावेद खान ने इस मामले में मांडल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें लुहारिया निवासी शबीर, अकरम, सद्दाम, जाईद खा, बिलाल खा, रईस खा और फारुख खा को नामजद आरोपी बनाया गया।
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आईपीसी की धारा 189(2), 126(2), 110 और 115(2) के तहत केस दर्ज कर जांच एसआई रविन्द्र सिंह को सौंपी। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अब तक 5 नामजद आरोपियों को हिरासत में लिया है, जबकि शेष की तलाश जारी है। इधर, घायल हसन खा का अस्पताल में इलाज चल रहा है।