दुपहिया वाहन चोरी का खुलासा, एक गिरफ्तार, 5 बाइक बरामद

भीलवाड़ा बीएचएन। दुपहिया वाहन चोरी का खुलासा करते हुये प्रताप नगर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी की एक बाइक व चार अन्य बाइक बरामद की है। पकड़े गये आरोपित पर भीलवाड़ा के रायला, गुलाबपुरा व प्रताप नगर थाने के साथ ही जयपुर के शिप्रापथ थाने में एक-एक चोरी का मामला पहले से दर्ज है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गोविंदम रेजिडेंसी पारस कुंज आदर्शनगर निवासी प्रमोद कुमार पुत्र मेवालाल साहु ने थाने में रिपोर्ट दी कि 23 सितंबर को पैशन प्रो बाइक चोरी हो गई। वारदात उस वक्त हुई, जब वह खाने का टिफिन रख के वापस ऑफिस गया और 15 मिनिट बाद बाहर आया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आस-पास के सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपित कंवलियास, गुलाबपुरा निवासी सांवरलाल माली 42 पुत्र हरदेव माली को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित से चोरी गई पेशन प्रो बाइक के साथ ही चार अन्य बाइक भी जब्त की है। इस कार्रवाई का खुलासा करने वाली टीम में थाना प्रभारी के साथ दीवान सुनील शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
