श्री राम गौशाला में 5 क्विंटल हरा चारा व 11 किलो गुड गायों को खिलाया

श्री राम गौशाला में 5 क्विंटल हरा चारा व 11 किलो गुड गायों को खिलाया
X


बेरा भेरूलाल गुर्जर | बेरा ग्राम पंचायत के पास जसवंतपुरा श्री राम गौशाला के अध्यक्ष शिवलाल माली ने बताया कि गौशाला में गो भक्तों ने गायों के लिए 5 क्विंटल हरा चारा व 11 किलो गुड़ गायों को खिलाकर कजलोदिया निवासी भगवान लाल गुर्जर ने अपनी दोनों पुत्रियां कनिष्का व कृतिका के जन्मदिवस पर श्री राम गौशाला में गायों के लिए हरा चारा वह गुड़ खिलाकर गौ माता का आशीर्वाद लिया गौशाला में 21 पौधे लगाकर₹2100 का रोकड़ गोदान किया इस मौके पर गौशाला के अध्यक्ष शिवलाल माली कन्यालाल चेची देवराज चाचा दिलखुश जांगिड़ हेमराज साहू नंदलाल गुर्जर सत्यनारायण गुर्जर कहीं गौ सेवक

Next Story