दांतडा बांध की मोरी को 5 दिन बाद खोलने की मांग

दांतडा बांध की मोरी को 5 दिन बाद खोलने की मांग
X

आसींद (मंजूर) । खारी बांध की छोटी मोरी का आज खोलना था लेकिन आज बामणी बड़ा खेड़ा, बागा बा का खेड़ा के ग्रामीणों ने आसींद जल संसाधन विभाग के कार्यालय पर जाकर अधिकारियों को ज्ञापन सोपा और मांग रखी की नहर को 5 दिन बाद खोला जाए, बामणी गांव के निवासी नारायण लाल गुर्जर भोपा जी ने बताया कि इन गावो में अभी पानी की आवश्यकता नहीं है और जरूरत के हिसाब से पानी 25 दिसंबर 2024 तक मोहरी में पानी छोड़ा जाए ताकि पानी बर्बाद नही हो,और साथ ही उक्त गांवो में कई जगह नहर क्षतिग्रस्त है जिसको सुधारा जाए और नहर की साफ सफाई की जाए जिसके चलते काश्तकारों को पानी मिल सके और पानी बर्बाद ना हो।

Next Story