बजरी माफियाओं पर पुलिस कार्रवाई- 5 ट्रैक्टर व 700 टन बजरी स्टॉक पकड़ा

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक ट्रैक्टर लोडर के साथ ही 700 टन बजरी स्टॉक सीज किया है।

मिली जानक ारी के अनुसार, रायपुर थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बीती रात पनोतिया और फतेहपुरा के बीच कोठारी नदी में दबिश दी। जहां पुलिस को आया देखकर बजरी माफिया भाग छूटे। मौके से पुलिस ने बजरी भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली व एक ट्रैक्टर लोडर जब्त किया। माइनिंग विभाग की रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।

इसी तरह गंगापुर थाना सर्किल में डीएसटी टीम ने दबिश देकर करणसिंहजी की खेड़ी क्षेत्र में चंद्रभागा नदी के किनारे बजरी माफियाओं द्वारा किया गया 700 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया है। जब्ती की कार्रवाई माइनिंग विभाग के श्रवण कुमार ने की। तीसरी कार्रवाई आसींद पुलिस ने दौलतगढ़ चौकी क्षेत्र में की। जहां से बजरी परिवहन करते दो ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त की है।

Next Story