महावीर इंटरनेशनल के 50वे स्थापना दिवस पर मीरा केन्द्र ने किया वृक्षारोपण

भीलवाड़ा -मीरा अध्यक्ष मंजु बापना ने बताया विधिक सेवा प्राधिकरण के ज़िला सचिव सम्मानीय जज विशाल भार्गव, महावीर इंटरनेशनल की अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष मंजु पोखरना, ज़ोनचेयर पर्सन मंजु खटवड़ व समाज सेवी अनिल दासोत के मुख्य आतिथ्य में पर्यावरण डायरेक्टर नीलू दासोत व बेटे करन दासोत के सहयोग से भोली गाँव के किनारे पर जज साहब के द्वारा पौधे लगाने का शुभारंभ किया गया जिसमें सभी तरह के औषधीय पौधे व छायादार वृक्ष जिसमें नीम पीपल अशोक जैसे पौधे शामिल है।
करन दासोत का कहना है कि औषधीय पौधों के साथ साथ नीम पीपल जैसे पोधे लगाना अति आवश्यक है जो वृक्ष बन कर कई वर्षों तक ऑक्सीजन प्रदान करते हैं व पर्यावरण भी शुद्ध रहता है।
कार्यक्रम में जिला बार एसोसियेसन के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कचौलिया, कोर्ट के पी.पी. कुणाल ओझा, समाज सेवी नितिन बापना, विश्वा सिंह राठौड़, अदिति दासोत, श्रेया दासोत, उपाध्यक्ष विमला रांका, कला कुदाल, पवन जिरावला आदि सदस्य उपस्थित थे।
