फार्मर रजिस्ट्री कैंप के दूसरे दिन 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन

X
कंवलियास BHN.कंवलियास में फार्मर रजिस्ट्री कैंप के दूसरे दिन 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए .
कैंप प्रभारी और भूलेख निरीक्षक विश्वास त्रिपाठी ने बताया कि तीन दिवसीय फॉर्म रजिस्ट्री कैंप के तहत आज दूसरे दिन किसानों के पंजीकरण किए गए जिसमें 500 से अधिक रजिस्ट्रेशन हुए इस दौरान पटवारी कल्पना रणवा दशरथ भडाणा कृषि पर्यवेक्षक पूजा खटीक कंप्यूटर अनुदेशक नाहर सिंह सीएससी के गौतम सुराणा पंचायत शिक्षक सुनीता योगी परशराम गुर्जर संजय जोशी प्रकाश प्रजापत सुखदेव बलाई युवराज सेन सांवरनाथ रावल राजमल बेरवाआदि ने सेवाएं दी
Next Story