चिड़खेड़ा में 500 पौधे लगाने का लिया संकल्प
X
भीलवाड़ा । ग्राम पंचायत चिड़खेड़ा में 500 पौधे रोपण का संकल्प लिया। चीड़ खेड़ा ग्रामवासीयों ने बताया कि पंचायत चीड़ खेड़ा में सार्वजनिक जमीन पर 500 पौधे लगाएंगे। सभी चीड़ ग्रामवासियों के सहयोग से जहां पर सार्वजनिक जमीन देखकर सही जगह पर पोंधे लगाएंगे। पंचायत के सामने तेजा जी का स्थान बना हुआ जिसके चारों तरफ जाली वे पौधे लगाए जाएंगे। जिसमें अधिक सहयोग तेजा युवा सेना चिड़खेड़ा ने संकल्प लिया ।
Next Story