आसींद पुलिस से पकडा 5000 का ईनामी तस्कर

आसींद पुलिस से पकडा 5000 का ईनामी तस्कर
X

आसींद मंजूर गंगापुर थाने के 5000 क ईनामी तस्कर तस्कर को आसींद पुलिस ने गिरफ्तार किया हे इस दौरान भगाने के प्रयास में छत से कूदने के चलते घायल हो गया।

पुलिस थाना आसीन्द ने गंगापुर थाने के एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रकरण में डेढ़ साल से फरार 5,000 रूपये के ईनामी आरोपी को भीमगढ जिला चितौडगढ़ से आरोपी मदन लाल को गिरफ्तार किया, आरोपी गुजरात, राजस्थान में अलग अलग जगहों पर पहचान छुपाकर फरारी काट रहा था

फरार आरोपी मदन पिता शंकर जाति जाट निवासी भीमगढ थाना राशमी जिला चितौड़गढ़ को पुलिस थाना आसीन्द व जिला साईबर सैल

द्वारा आपसी समन्वय स्थापित कर अनवरत अलग-अलग राज्यों में पहचान छुपाकर फरारी काट रहे को डिटेन करने हेतु भीमगढ स्थित उसके मकान का घेरा डाला गया तो आरोपी द्वारा स्वयं के मकान की छत से कूद कर लोहे के चद्दरों से होते हुए भागने का प्रयास किया। इस दरमियान लोहे के चद्दरों से नीचे कूदने पर दांये पैर में आरोपी के चोट लगी जिसको डिटेन कर मेडिकल मुआयना करवाया गया।

Next Story