वांछित 5000 का इनामी वारंटी इमरान पकड़ा गया

वांछित 5000 का इनामी वारंटी इमरान पकड़ा गया
X

भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। वांछित 5000 के इनामी वारंटी मोहम्मद इमरान उर्फ कानू को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक के आदेश से इनामी और वांछित वारंटियों की धर पकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने एनआई कोर्ट के प्रकरण संख्या 7192 /2014 में वांछित स्थाई वारंटी पथवारी के पास सांगानेर गेट निवासी मोहम्मद इमरान उर्फ कानू पुत्र रफीक उर्फ लाला शेख को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने मोहम्मद इमरान पर ₹5000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। कोतवाली पुलिस ने बताया कि उक्त वांछित वारंटी की भीलवाड़ा में तलाश की। इस दौरान पता चलेगी वारंटी अजमेर शहर में दरगाह क्षेत्र में रह रहा है। वह दरगाह में आने वाले जायरीनों को होटल में ठहरा कर कमीशन वसूली का काम करता है। इस सूचना पर पुलिस टीम अजमेर पहुंची जहां टीम ने इस वारंटी की ढाई दिन का झोपड़ा, तारागढ़, दरगाह बाजार क्षेत्र में उसकी तलाश की। पुलिस ने बताया कि उक्त वारंटी के एसीजेएम कोर्ट एक के प्रकरण संख्या 2189/ 17 और सिविल न्यायाधीश न्यायिक मजिस्ट्रेट पश्चिम के प्रकरण संख्या 19746/15 में भी स्थाई वारंट जारी है। आरोपित को पकड़ने वाली टीम में हेड कांस्टेबल गोविंद सिंह और सीओ कार्यालय सदर के कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे।

Next Story