बाइक व नगदी लूट के आरोपित सहित दो गिरफ्तार, एक पर था ₹5000 का इनाम

X
By - bhilwara halchal |17 Oct 2025 12:25 AM IST
भीलवाड़ा हलचल न्यूज़। जिले की कोटडी थाना पुलिस ने लूट के मामले में इनामी बदमाश के साथ ही अवैध हथियार के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया है।कोटडी पुलिस ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत लूट के एक मामले में हिम्मत बलाई को गिरफ्तार किया है।
26 अप्रैल 2023 को कोटडी कस्बे में पेट्रोल पम्प पर हुई मोटरसाईकिल व नकदी लूट की घटना में 03 साल से फरार वांछित 05 हजार रूपये के ईनामी आरोपी चित्तौड़गढ़ जिले के रूद हाल मरमी निवासी हिम्मत पुत्र प्रकाश बलाई को अथक प्रयास कर गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह 09 अक्टूबर 2025 को हाजीवास में अवैध टोपीदार बन्दुक को जप्त कर हाजीवास निवासी आरोपी राधेश्याम रेगर पुत्र भोलू रेगर को नामजद किया था। आरोपी राधेश्याम रेगर को पुलिस ने तलाश कर गिरफ्तार कर लिया।
Next Story
