रक्तदान शिविर पनोतिया में 501 यूनिट रक्त का संग्रह

रक्तदान शिविर पनोतिया में 501 यूनिट रक्त का संग्रह
X

धनोप (राजेश शर्मा)। रक्त सैनिक सेवा संघ के तत्वावधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को रा.उ.मा.विद्यालय पनोतिया में किया गया। जिसमें रामस्नेही ब्लड सेंटर भीलवाड़ा, महात्मा गांधी ब्लड सेंटर भीलवाड़ा, भीलवाड़ा ब्लड सेंटर बैंक भीलवाड़ा, केशव ब्लड सेंटर देवली, जे एल एन ब्लड सेंटर अजमेर आदि टीमों ने भाग लिया। शिविर में 501 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। कार्यक्रम रक्त सैनिक सेवा संघ एवं समस्त ग्राम पंचायत वासी, देवरिया पनोतिया के सामंजस्य में हुआ।

रक्तदान कार्यक्रम में सवाई भोज महंत 1008 सुरेश दास महाराज, धानेश्वर महंत शंकर दास महाराज, मालासेरी पुजारी हेमराज पोसवाल, पिछोला महाराज चरण दास महाराज, सीएम के सहयोगी विकास शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, शाहपुरा पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता अंजलि रामराज गुर्जर, शाहपुरा मंडल व फुलिया मंडल के सभी भाजपा कार्यकर्ता सहित जन प्रतिनिधि, समाज जन व ग्रामीण मौजूद रहे। गुर्जर के जन्म दिवस के उपलक्ष पर कैलाश कुमावत घासी खेड़ा पनोतिया ने 45 वीं बार रक्तदान किया।

Next Story