गौमाता को 501 किलो लापसी खिलाई

भीलवाड़ा । श्री राम गौसेवा समिति के राम लखन की तिथि के अनुसार 11 जनवरी को श्री राम मंदिर की प्रथम वर्षगाठ पर गायों के लिए 501 किलो लापसी का आयोजन रखा ओर गाय माता ओर नंदी महाराज को खिलाया शहर मे अलग अलग मोहल्ले ओर अलग अलग स्थानों पर ये वितरित की , गौवंश को सर्दी मे लापसी से गर्मी भी मिलेगी..

मोके पर राम लखन, देवेंद्र सिंह, रवि राज सिंह, दिलखुश, हरी ओम, वीरेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, सोनू, हिमांशु, नरेश,शेरा आदि भाई मौजूद रहे.

Next Story