बड़लियास में बेखौफ चोर, मकान से नकदी, बाइक, पोस्त, घी और जूते चुरा ले गये

भीलवाड़ा बीएचएन। चोरों ने एक मकान पर धावा बोलकर नकदी, बाइक, पोस्त, घी व अन्य सामान चुरा लिया। चोरी की यह वारदात बड़लियास थाने के रेण गांव में हुई। वारदात के बाद ग्रामीण दहशत में हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस गश्त के अभाव में आये दिन चोरों की चहल-कदमी बनी रहती है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेण गांव में रहने वाले मदन नाथ पुत्र लक्ष्मणनाथ के मकान में आधी रात को चोर दीवार फांदकर घुसे। चोरों ने एक बाइक, 80 किलो पोस्त, बक्से में रखे 15 हजार रुपये नकद व देशी गाय का 5 किलो घी के साथ ही स्पोर्ट्स शू, रियलमी मोबाइल फोन का चार्जर व अन्य सामान चुरा लिया। सुबह के पांच बजे मदन नाथ नींद से उठा तो दरवाजा खुला मिला। घर में सार-संभाल की तो उक्त सामान नहीं मिले। ऐसे में मदन नाथ ने बड़लियास थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। उधर, चोरी की इस वारदात के बाद भी बड़लियास थाना पुलिस खैरियत का अलाप जपती रही।
