भीलवाड़ा में दीया कुमारी का आज भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो, सीएम भजनलाल भी आएंगे, कांग्रेस का कोई रोड शो नहीं
भीलवाड़ा। लोकसभा चुनाव के द्वितीय चरण का चुनाव प्रचार बुधवार शाम थम जाएगा । अन्तिम दिन भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भीलवाड़ा आ रही है। दीया कुमारी यहां रोड शो करेगी। जबकि मुख्यमंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे।
दूसरी ओर कांग्रेस की ओर से भीलवाड़ा में अब तक कोई बड़ी सभा नहीं हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सी.पी.जोशी अपने स्तर पर ही स्थानीय मुद्दों और रोजगार का वादा कर प्रचार में जुटे है। पानी वाले बाबा के नाम से पहचाने जाने वाले डॉ.जोशी के प्रचार में भी ज्यादा गरमाहट नजर नहीं आई है। जबकि भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह बड़ी आम सभा कर चुके है और अग्रवाल खुद जिले के अधिकांश कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क रखते है। ऐसे में उनके प्रचार में कोई कमी नजर नहीं आती दिख रही है। छोटे कार्यकर्ताओं से लेकर बड़े पदाधिकारी भी व्यवस्थित चुनाव प्रचार में लगे है। प्रचार के अन्तिम दिन मुख्यमंत्री भजनलाल तो आयेंगे ही लेकिन उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सांगानेरी गेट से रोड शो कर भाजपा के लिए समर्थन जुटाएगी। इसके लिए तैयारियां जोर शोर से की जा रही है।
उधर कांग्रेस की ओर से अभी किसी भी बड़ी सभा और रोड शो की जानकारी नहीं है। लेकिन मंगलवार को सीपी जोशी की ओर से शहर में कई जगह पानी की बोतलें वितरीत किये जाने की खबर है।